DEV Community

Sharavana
Sharavana

Posted on

Introverts के लिए

जो सब से बात नहीं कर पाते, घुलमिल नहीं पाते , लोगों के बीच रेहनेसे डरते हैं,
उनको ये दुनिया Introverts कहती है| उनको साधारण इंसान नहीं मानती हैं|

लेकिन अगर एक Introvert को जवाब देना हो, इस पूरी दुनिया को, तो वो क्या कहेगा ?
इस विचार से निकलीं ये पंक्तियाँ आप के सामने पेश करता हूँ :

माना की इनसान नहीं हूँ
मगर इतना भी हैवान नहीं हूँ
दिल पत्थर का ही सही सीनेमें
मदत तो कर रही है जीने में

Top comments (0)